रेडमी नॉट 12 5G : ये फोन नए साल में रेडमी ने लाया है आप सब के लिए । अभी- अभी ये फ़ोन 5 जनुअरी 2023 को लांच हुआ है । अगर इसके कीमत की बात करे तो आपको मात्र 17999 में मिलने वाला है । 4GB रेम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया है । अब हम इसके सारे फीचर की बात करते है –
- ट्रिपल कैमरा सेटअप
- 13MP प्राइमरी कैमरा
- 4GB रेम
- 5000mAh बैटरी
- 33W फ़ास्ट चार्जिंग
- साइड फिंगर print
फ़ोन का नाम : रेडमी नॉट 12 5G
लांच डेट : 5 जनुअरी 2023
प्राइस इन इंडिया : 17999 रुपये
फोन की खास बात : मुस्कुराये आप इंडिया में है , मतलब ये की जितना शानदार फोन भारत में मिलता है और सस्ते में इतना सस्ता फ़ोन कही नहीं मिलेगा । अब इसके अप्लीकेशन की बात करते है ।
डिस्प्ले और कैमरा : रेडमी नॉट 12 5G में आपको 6.6 इंच अमोलेड डस्प्ले मिलता है । डिस्प्ले डेंसिटी 395ppi है ।multi टच टेक्नोलॉजी के साथ उपलब्ध है । बेज़ेल लेस डिस्ले है । रिफ्रेश रेट 120Hz है ।
हम सब जानते है की रेडमी का कैमरा बहुत ही धांसू होता है इसमें फोटो क्लिक करने की देरी है । इसमें फोटो क्लैरिटी गजब का होता है इसलिए फोटो खींचने के सौखीन लोग इस फोन का इस्तेमाल ज्यादा करते है । इसमें आपको मिलेगा ट्रिपल सेटअप कैमरा,48MP प्राइमरी कैमरा, HDR मोड , मल्टी- टच अदि ।
स्टोरगर छमता और कनेक्टिविटी : इस फोन की स्टोरेज और कनेक्टिविटी की बात करे तो इसमें आपको 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है । जरुरत पड़ने पर आप इसको 1TB तक बढ़ा सकते है । हॉटस्पॉट , ब्लूटूथ , wi-fi , 4G वोल्टी , 5G नेटवर्क , USB टाइप C दिया है ।
बैटरी एंड फोन विवरण : इसमें आपको ऑक्टाकोर CPU , 4GB रेम है और 5000mAh बैटरी है, जो ली- पॉलीमर टाइप है इसमें आपको फ़ास्ट चार्जिंग भी दिया है जो बहुत ही कम समय में तेजी से चार्ज होता है ।
डिस्क्लेमर : कृपया ध्यान दें,प्राइस में कुछ अंतर हो सकता है,इसलिए नजदीकी रिटेलर से संपर्क करें।