Site icon techpuragayan

घर लाये मात्र 14500 रुपये में,redmi दे रहा है शानदार फ़ोन ये फ़ोन आपके बजट में आने वाला है ।


Xiaomi Redmi Note 11 SE: redmi note 11SE आपको शानदार फ़ोन है जो आपको 14500 में मिलने वाला है, बस आपको कुछ नहीं करना है । आपको फटाफट अमेज़न और फ्लिपकार्ट के साइट पर जाना है और बुक करना है । इसमें 5000 mAh की बैटरी और 6GB RAM के साथ मिलता है । शानदार 13MP कैमरा भी है फ्रंट में जो आपके सेल्फी को शानदार बनता है । अब हम आपको इसके कुछ फीचर्स के बारे में बताते है –

अब हम फ़ोन के कुछ खासियत हम बताएँगे जो की आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होगा –

  1. फ़ोन का नाम : Xiaomi Redmi Note 11 SE
  2. प्राइस इन इंडिया : 14500 रुपये
  3. आने की तारीख : अगस्त 2022

फ़ोन की खास बात: यह फ़ोन आपको देता है शानदार लुक जो एक खूबसूरत डिस्प्ले के साथ है । रेम और बैटरी छमता जबरजस्त है ।

डिस्प्ले और कैमरा: इस फ़ोन में आईपीएस  एलसीडी फ्रंट स्क्रीन में दिया है, साथ ही बेज़ेल लेस डिस्प्ले है जिसका रेसोलुशन 1080*2400 पिक्सेल है । इसका स्क्रीन 6.5 इंच है । कंपनी ने इसमें दो कैमरा पीछे के तरफ दिया है जो की 48MP और 2MP प्रिमर कैमरा और डेप्थ कैमरा दिया है । फ्रंट कमरा 8MP का है जो की सबसे शानदार है

स्टोरेज छमता और कनेक्टिविटी : इसमें आपको 64GB इंटरनल स्टोरेज दिया है और आप इसको 512GB तक बढ़ा सकते है । यह फोन सारे फीचर जैसे विफई ,hotspot ब्लूटूथ,USB C type Charger,4G VoLTE etc.

बैटरी एंड फ़ोन विवरण: इसमें  5000mAh बैटरी दिया है जो ली-polymer और 18W फ़ास्ट चार्जिंग है जो काम समय में फ़ोन चार्ज करता है ।

फ़ोन का विवरण नीचे दिया हुआ है –

डिस्क्लेमर : कृपया ध्यान दें,प्राइस में कुछ अंतर हो सकता है,इसलिए नजदीकी रिटेलर से संपर्क करें।

Exit mobile version