वीवो S16 : यह फ़ोन वीवो सीरीस का लेटेस्ट वर्शन है । हम सब जानते है की आज का समय टेक्नोलॉजी का है, इसलिए मोबाइल कंपनियों के बीच नए नए फीचर्स को लेकर मार्किट में कॉम्पिटिशन है । वीवो के इस फ़ोन में आपको 8GB रेम , 64MP कैमरा और 5G नेटवर्क मिलेगा । आगा हम इसके दाम की बात करे तो मार्किट में आपको 29690 रुपये में मिलने वाला है । अब हम आपको पूरा डिटेल्स में वीवो S16 के बारे में बताते है ।
- स्नैपड्रगन 870
- 8GB रेम
- 6.78 इंच कैमरा
- 64+8+2MP फ्रंट कैमरा एंड 50MP बैक कैमरा
- 4600mAh बैटरी
- फ़्लैश चार्जिंग
- ऑक्टाकोर प्रोसेसर
- 120Hz रिफ्रेश रेट
- टाइप C पोर्ट
फ़ोन का नाम : VIVO S16 5G
प्राइस इन इंडिया : 29690 रुपये
लांच डेट इन इंडिया : 22 जुलाई 2023 ( अनुमानित )
फ़ोन की खास बात : आप सब जानते है की वीवो का कैमरा सबसे मस्त होता है । इस फ़ोन की लुक की बात करे तो ये फ़ोन आपको काफी पसंद आने वाला है आपको । रेम , कैमरा या परफॉरमेंस की बात हो तो ये फ़ो ठीक है । जहा तक बजट की बात करे तो फ़ोन कुछ खाश महंगा नहीं है ।
डिस्प्ले एंड कैमरा : 6.78 इंच इसका डिस्प्ले है जो की अमोलेड टाइप डिस्प्ले है । इसका 1080*2400 पिक्सेल रेसोलुशन ,ASPECT रेश्यो 20:9 , बेसेल लेस डिस्प्ले , रेफ्रेश रेट 120Hz और मल्टी टच स्क्रीन दिया है । इस फ़ोन का कैमरा सेटअप ट्रिपल है जिसमे 64+8+2MP कैमरा है जो प्राइमरी कैमरा , अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और माइक्रो कैमरा की तरह पर्फोर्मस करता है । इसके सेल्फी कैमरा की बात करे तो इसमें 50MP है जो आपके फोटो को स्मार्ट लुक देता है । इसका इमेज रेसोलुशन 9000*7000 पिक्सेल है । इस फ़ोन में डिजिटल ज़ूम , ऑटो फोकस , फेस डिटेक्शन और टच तो फोकस है ।
स्टोरेज छमता एंड कनेक्टिविटी : वीवो S16 को एक्सटेंट नहीं कर सकते , इसका इंटरनल स्टोरेज 128 GB है , अगर हम इसके सोरगे टाइप की बात करते है तो इसमें UFS 3.1 और USB OTG दिया है । जहा तक इसके कनेक्टिविटी की बात है तो इसमें ड्यूल सिम मोड दिया है यह फ़ोन 4G , 5G सपोर्टेड है । volTE , wifi , हॉटस्पॉट ,blutooth जीपीएस और USB कनेक्टिविटी है ।
बैटरी एंड फ़ोन विवरण : इस फ़ोन की बैटरी कैपेसिटी 4600mAh है जो की li-polymer बेस्ड है । 66W का क्विक चार्जिंग भी दिया है । 8GB रेम , रेम टाइप LPDDR4X , ग्राफ़िक्स एड्रेनो 650, आर्किटेक्ट 64bit , चिपसेट स्नैपड्रगन 870 .
डिस्क्लेमर : कृपया ध्यान दें,प्राइस में कुछ अंतर हो सकता है,इसलिए नजदीकी रिटेलर से संपर्क करें।