वीवो V29: यह फ़ोन भारत में लॉन्चिंग को तैयार है । यह फ़ोन भारत में 29 सितम्बर 2023 को लांच हो रहा है । वीवो ने इस फ़ोन में लेटेस्ट फीचर्स को अपडेट किया है जो की दूसरे फ़ोन को टक्कर देगा । बताया गया है की इस फ़ोन में सोनी का सेंसर बेस्ड कैमरा लगाया गया है जो आपके फोटो क्लिक करने पर मज़बूर कर देगा । वैसे भी ये फ़ोन आपके बजट में आने वाला है । यह फ़ोन आपको केवल 32990 रुपये में भारत में मिलने वाला है । आइये दोस्तों अब हम इस फ़ोन को डिटेल्स में जानते है ।
- ऑक्टाकोर प्रोसेसर
- 6.78 इंच डिस्प्ले
- 8GB रेम
- 50+8+2MP कैमरा
- 120Hz रिफ्रेश रेट
- 5G सपोर्टेड
- फिंगरप्रिंट सेंसर
- वाटरप्रूफ IP68
- ड्यूल सिम
फ़ोन का नाम : वीवो V29
लॉन्चिंग डेट इन भारत : सितम्बर 29 2023
वीवो v29 प्राइस इन भारत : 32990
फ़ोन की खास बात : आप सब को हमने बता दिया है की ये फ़ोन आपके लिए खास होने वाला है । इसमें बहुत सरे अपडेटेड वर्शन दिया है जो की आपके फ़ोन को खास बनता है और फ़ोन परफॉरमेंस को फ़ास्ट करता है । इसमें लगे हुए सेंसर और प्रॉसेसर आपके फ़ोन की वर्किंग स्पीड को बेहतर बनता है ।
डिस्प्ले और कैमरा : वीवो के इस फ़ोन में आपको बताया ही है की इसका डिस्प्ले 6.78 इंच है और फ़ास्ट प्रोसेसर इसमें लगा है । इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 और रेसोलुशन 1260*2800 पिक्सेल है । साथ ही इसमें बेसेल लेस्स डिस्प्ले , टच स्क्री , रिफ्रेश रेट , HDR10+ , पिक्सेल डेंसिटी 453ppi भी है ।
कैमरा तो इसमें मस्त दिया है जो सोनी कंपनी का लगा है। रियर कैमरा 50+8+2MP है जबकि 50MP फ्रंट कैमरा है ।
स्टोरेज छमता और कनेक्टविटी : इसका स्टोरेज टाइप UFS2.2 है वीवो ने इस फ़ोन में 128GB स्टोरेज दिया है । कनेक्टिविटी की बात करते है तो इसमें 5G , 4G सपोर्ट और ब्लूटूथ , विफई , हॉटस्पॉट GPRS , जीपीएस , मास्स स्टोरेज डिवाइस के साथ दिया है।
बैटरी एंड फ़ोन विवरण : इसमें आपको केवल 4600mAh बैटरी ही मिलेगा । साथ ही 80W का फ़ास्ट चार्जर मिलेगा जो आपके फ़ोन को 18 मिनट्स में 50% चार्ज करेगा । ली पॉलीमर टेक्नोलॉजी का बैटरी है । टाइप C चार्जर है । अब हम बात करते है इसके वेट का जो 186 ग्राम्स और थिकनेस 7.4mm है । यह फ़ोन वाटरप्रूफ के साथ साथ डस्ट प्रूफ भी है । यह फ़ोन आपको बहुत सरे कलर में उपलब्ध होगा जैसे की स्पेस ब्लू , हिमालयन ब्लू , पर्पल फेयरी , मैजेस्टिक रेड ।
सेंसर और मल्टीमीडिया : आप सबको पता है की आज के समय में कोई ऐसा फ़ोन नहीं होगा जिसमे सेंसर न लगा हो। इस फ़ोन में ऑप्टिकल सेंसर के साथ ही ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर लगा है । मल्टीमीडिया में स्टेरिओ स्पीकर , ऑडियो जैक और loudspeaker भी दिया है ।
डिस्क्लेमर : कृपया ध्यान दे इसके प्राइस में कुछ अंतर हो सकता है,इसिलए अपने नजदीकी रिटेलर से सम्पर्क करे ।