VIVO Y 78 Plus : इस फ़ोन में 5000mAh बैटरी के साथ ड्यूल कैमरा 50MP का सेटअप है और एंड्राइड 13 को भी सपोर्ट करता है । यह फ़ोन वीवो फोन का लेटेस्ट सीरीज है । सबसे बड़ी बात ये है की इस फ़ोन में 8GB रेम , टाइप चार्जिंग , 120Hz रिफ्रेश रेट , LED फलेश है । दाम की बात करे तो ये फ़ोन आपको मार्किट में 19000-20000 रुपये तक मिलने वाल है । ये फोन भारत में वीवो कंपनी शायद 30 जून तक मार्किट में आने वाला है । आपको बताते चले की वीवो फ़ोन का कैमरा फीचर्स काफी धाशु होता है । अब हम आपको इसके पुरे फीचर्स की चर्चा करने वाले है –
- 5G सपोर्टेड
- 8GB rem
- 6.78 इंच डिस्प्ले
- 5000mAh बैटरी
- ऑक्टाकोर प्रोसेसर 2.2GHz
- 50+2MP प्राइमरी एंड माइक्रो कैमरा , 8MP फ्रंट कैमरा
- USB टाइप C पोर्ट
- फ़्लैश चार्जिंग
फ़ोन का नाम : वीवो Y 78 प्लस
प्राइस इन इंडिया : 19090 रुपये
लांच डेट : 30 जून 2023
फ़ोन की खास बात : यह फ़ोन आपके बजट में आने वाला फ़ोन है । शानदार कैमरा और एंड्रॉइड 13 के साथ इस फ़ोन को कंपनी ने लांच करंव वाली है । इस फोन में बहुत सरे अपडेटेड फीचर्स दिया है है दूसरे फ़ोन के मुकाबले ठीक है । जहा तक इसके परफॉरमेंस की बात है तो फ़ोन मार्किट में आने के बाद ही इसकी रेटिंग किया जा सकता है ।
डिस्प्ले एंड कैमरा : हम आपको पहले ही इसके डिस्प्ले 6.78 इंच है बता दिए है । अगर हम इसके पिक्सेल रेसोलुशन की बात करते है तो इसमें 1080*2400 पिक्सेल है । इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 , डिस्प्ले टाइप-अमोलेड , रेफरश रेट 120Hz , टच स्क्रीन और बेसेल लेस डिस्प्ले दिया हुआ है ।
इस फोन में कॉसमॉस इमेज सेंसर सेटअप है । कैमरा मोड की बात करे तो इसमें ड्यूल मोड सेटअप है जिसमे 50MP प्राइमरी और 2MP डेप्थ कैमरा है । इसमें इमेज रेसोलुशन 8150*6150 पिक्सेल , ऑटो फोकस , शूटिंग मोड़ HDR , ISO कण्ट्रोल , फेस डिटेक्शन , 10*digital ज़ूम ,auto फ़्लैश , वीडियो रिकॉर्डिंग – 1920*1080@30fps दिया है ।
स्टोरेज छमता एंड कनेक्टविटी : इस फोन में आप 128GB तक डाटा स्टोर कर सकते हो , इसमें एक्स्ट्रा चिप इस्तेमाल नहीं कर सकते है ।isme स्टोरेज टाइप UFS2.2 और USB-OTG दिया है ।
यह फ़ोन 5G सपोर्ट है । इस फोन में आप दो सिम लगा सकते है । वोल्टी 4G के सात साथ नैनो सिम इस्तेमाल कर सकते है । विफई,ब्लूटूथ,जीपीएस, मास्स स्टोरेज कनेक्टविटी , फ़ास्ट चार्जिंग ।
बैटरी एंड फ़ोन विवरण : जहा तक बैटरी की बात है तो इसमें 5000mAh li-polymer दिया है जो आपके फ़ोन को तेज़ी से चार करता है । इसका चार्जर टाइप c है और 44W का चार्जर है ।
iska CPU-octacor2.2GHz है । चिपसेट क्वालकॉम स्नैपड्रगन 695,fabrication-6nm, आर्टिटेक्टर 64bit , रेम 8GB , रेम टाइप LPDDR4X , ग्राफ़िक्स एड्रेनो 619 है । इस फ़ोन में फिंगर प्रिंट सेंसर , ऑडियो जैक और लोउद्स्पेअर भी है ।
डिस्क्लेमर : इस फ़ोन के दाम में अंतर हो सकता है , इसके लिए आप अपने नजदीकी दुकानदार से संपर्क कर सकते है ।
आप इसको भी देख सकते है –