Site icon techpuragayan

सैमसंग का धांसू स्मार्ट फोन अब केवल 29999 रुपये में , भारी छूट के साथ अमेज़न और क्रोमा के साइट पर भी उपलब्ध।

Samsung Galaxy S20 FE 5G : सैमसंग कंपनी ने इस फोन को बहुत ही सस्ता कर दिया है । शुरुवाती कीमत की बात करे तो सायद ये फोन 74999 रुपये में बिक रहा था । अभी सैमसंग ने भरी छूट के साथ ये 5G फोन 29999 रुपये में दे रही है । आज का दौर कॉम्पिटिशन का है  इसलिए फ़ोन बनाने वाली कम्पनिया एक से बढ़कर एक नए फोन नए फीचर्स के साथ मार्किट में ला रही है । आये दोस्तों अब हम इसके फीचर्स की बात करते है ।

  1. एक्सीलेंट कैमरा कॉन्फिग्रेशन
  2. डस्टप्रूफ
  3. 25W फ़ास्ट चार्जिंग एंड wirelss चार्जिंग सपोर्ट
  4. IP68 वाटर रेजिस्टेंस
  5. 32MP फ्रंट कैमरा
  6. 8GB रेम
  7. 4500mAh बैटरी
  8. स्नैपड्रगन 865

फोन का नाम : Samsung Galaxy S20 FE 5G

फ़ोन की कीमत : 29999 रुपये 

फोन की खास बाते : इस ब्रांड का नाम सुनते ही एक विश्वास होता है की ये फोन अच्छा होता है । इस कंपनी के फोन नाम से ही बिकते है । बेस्ट कैमरा , शानदार बैटरी बैकअप , फ़ास्ट ऑपरेटिव सिस्टम , बेस्ट टेक्नोलॉजी और मैसिव स्टोरेज मुहैया कराती है ये कंपनी ।

डिस्प्ले एंड कैमरा : 6.5 इंच सुपर ALOMED डिस्प्ले है जो इस फोन का लुक जबरजस्त बनता है । इस फोन की पिक्सेल डेंसिटी 405ppi , आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 , रेसोलुशन 1080*2400 , रिफ्रेश रेट 120Hz है । अब हम  इस फोन की बात करे तो इसमें ISOCELL प्लस सेंसर है जो कैमरा को बेस्ट परफॉरमेंस देता है । ट्रिपल सेटअप कैमरा 12+8+12MP साइड और 32MP सेल्फीज़ कैमरा ।

बैटरी और फोन विवरण : 4500mAh बैटरी जो 25W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ उपलब्ध है । रेप्लस नहीं हो सकता । 8GB रेम , एड्रेमो 650GPU , क्वैड कोर प्रोसेसर ।

स्टोरेज छमता और कनेक्टिविटी :128GB UFS 3.1 टाइप इंटरनल स्टोरेज है , इसको हम 1TB तक बढ़ा सकते है । कनेक्टिविटी लाइक wifi , जीपीएस , USB चार्जिंग , मोबाइल हॉटस्पॉट , ब्लूटूथ 5.0v , 5G नेटवर्क और 4G VoLET .


डिस्क्लेमर : कृपया ध्यान दें,प्राइस में कुछ अंतर हो सकता है,इसलिए नजदीकी रिटेलर से संपर्क करें। 

if  you  are  nature  lover  visit  my  youtube  चैनल
https://www.youtube.com/watch?v=c7XdDeIENzM

Exit mobile version