सैमसंग गैलेक्सी एम 13 5G: यह फ़ोन बहुत ही सस्ते दर पर मार्किट में उपलब्ध है, 5G के साथ लेटेस्ट फीचर भी दिया है। बाजार में अभी इस फ़ोन का बूम चल रहा है । अगर हम इसके दाम की बात करें तो शायद यह फ़ोन आपके बजट में आएगा । यह फ़ोन 11999 रुपये में मिल जायेगा।यह फोन भारतीय बाजार में 23 जुलाई 2022 को लांच किया गया । अगर आप इस फ़ोन को खरीदना चाहते है तो एकेर्स साइट जैसे ऐमज़ॉन फ्लिपकार्ट और सैमसंग के ऑफिशल साइट पर उपलब्ध है । दोस्तों अब हम इसके कुछ फीचर पर नजर डालते है ।
1.90Hz रिफ्रेश रेट
2.बैक कैमरा
3.5MP फ्रंट कैमरा
4. साइड वाइज फिंगर प्रिंट
5. 4GB RAM
6. 15W फ़ास्ट चार्जिंग
- फ़ोन का नाम:सैमसंग गैलेक्सी एम 13 5G
- प्राइस इन इंडिया: 11999 RS
- भारत में लांच होने की तारीख :23 जुलाई 2022
फ़ोन की खास बात: आपको बतादे की अगर आप एक अच्छा कैमरा के साथ नई स्टाइलिश फ़ोन लेना चाहते है तो इससे अच्छा विकल्प कोई नहीं है । इसमें लम्बे समय तक चलने वाला बैटरी बैकअप और इंटरनल स्टोरेज दिया है ।
डिस्प्ले एंड कैमरा: अगर हम इस कैमरे की बात करें तो इसमें बैक साइड में 50MP f/1.8 मुख्य कैमरा एवं 2MP f/2.4 डेप्थ कैमरा दिया है । इसका फ्रंट कैमरा 5MP वाइड एंगल लेंस के साथ दिया है । इसका डिस्प्ले 6.5 इंच और पिक्सेल रेसोलुशन 1600*720 है ।
स्टोरेज छमता एंड कनेक्टिविटी: इस फ़ोन में 64GB इंटरनल मेमोरी दिया है और हम इसको 1 टेरा बिट तक बढ़ा सकते है । यह फ़ोन वाल्ट नेटवर्क है साथ ही 5G सपोर्ट करता है । ग्लोनलेस के साथ-साथ wi-fi, ब्लूटूथ v5.1,USB टाइप OTG और हॉस्पॉट भी है ।
बैटरी एंड फ़ोन विवरण: इस फ़ोन माली-G57 GPU चिपसेट और RAM इनबिल्ट है । मीडिया तक डेंसिटी और ऑक्टाकोर भी दिया है । 5000mAh Li-ion बैटरी है जो रेप्लस नहीं है । 15W का फ़ास्ट चार्जर है जो कम समय में फ़ोन को तेजी से चार्ज करता है ।