Samsung Galaxy M04 : सैमसंग ने लाया है सबसे सस्ता फोन 5000mAh बैटरी , 64GB स्टोरेज दिया है । सबसे बड़ी बात है की यह फ़ोन आम लोगो को ध्यान में रख कर ही बनाया गया है । यह फोन आपको केवल 8999 रुपये में मिल रहा है । आप यह फोन ऑनलाइन भी मंगा सकते है । इतना सस्ता स्मार्ट फोन आपको शायद ही मिलने वाल है । अब हम इसके कुछ फीचर्स की बात करते है ।
- मीडिया टेक होलियो P35
- 8GB रेम तक बढ़ा सकते है ।
- 5000mAh बैटरी
- 64GB स्टोरेज
फ़ोन का नाम : सैमसंग ग्लैक्सी M04
प्राइस इन इंडिया : 8999 रुपये
फ़ोन की खास बात : यह फोन एक अफोर्डेबल रेंज में मिल रहा है । इस फोन को आप मल्टीटास्किंग उदेश्य के लिए इस्तेमाल कर सकते है ।
डिस्प्ले और कैमरा : 6.5 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है । 720*1600 पिक्सेल रेसोलुशन और 270ppi पिक्सेल डेंसिटी दिया है । अगर कैमरा की बात करे तो इसमें 13MP और 2MP बैक कैमरा led फ़्लैश के साथ है । 5MP फ्रंट कैमरा सेल्फी के लिए दिया है ।
बैटरी एंड फ़ोन विवरण : 5000mAh बैटरी ली पॉलीमर है जो शानदार बैकअप के साथ मिल रहा है । इस फोन में फ़ास्ट चार्जिंग मैकेनिज्म दिया है जो कम समय में आपका फोन चार्ज करता है । 4GB रेम ऑक्टाकोर प्रोसेसर है ।
स्टोरेज छमता एंड कनेक्टिविटी : इसका इंटरनल स्टोरेज 64GB है और इसको 1TB तक बढ़ाया जा सकता है । कनेक्टिविटी की बात करे तो 4G volte , wifi , हॉटपॉट , ब्लूटूथ है ।
डिस्क्लेमर : कृपया ध्यान दें,प्राइस में कुछ अंतर हो सकता है,इसलिए नजदीकी रिटेलर से संपर्क करें।