OPPO Find X6 Pro: हम सब जानते है की ये फ़ोन चीन में लांच हो गया है। अभी ये फ़ोन भारत में 13 अगस्त तक लांच होने वाल है। अगर हम इसके प्राइस की बात करे तो शायद 72190 रुपये के आस पास होने वाला है। जहा तक इसके फीचर्स की बात करे तो कंपनी वालो ने बहुत ही कुछ नया और धासु फीचर्स डाला है । इसके कैमरा से लेकर सॉफ्टवेयर तक,सब के सब अपडेटेड version दिया है कंपनी ने। अब हम इस फ़ोन के खाशिया की बात करते है।
- सॉफ्टवेयर एंड्राइड v13
- 5000mAh बैटरी
- स्नैपड्रगन 8 GEN
- 12GB रेम
- 120Hz रिफ्रेश रेट
- वाटर प्रूफ , 68IP
- 5G सपोर्ट
- फिंगर प्रिंट सेंसर
फ़ोन का नाम : OPPO Find X6 Pro
प्राइस इन भारत : 72190 रूपया (अनुमानित )
फ़ोन का लॉन्चिंग डेट : 13 अगस्त 2023 अनुमानित
फ़ोन की खास बात (Key Spaces ): इस फ़ोन का रेम 12GB और प्रोसेसर 8GEN का दिया है। 6.82 इंच डिस्प्ले , 5000mAh बैटरी और 32MP फ्रंट कैमरा दिया है ।
डिस्प्ले और कैमरा ( Display and camera): इस फ़ोन का डिस्प्ले टाइप अमोलेड दिया है जिसका स्क्रीन साइज 6.82 इंच है जो देखने में बड़ा और सुन्दर है। इस फ़ोन में HDR+ सपोर्ट दिया है जो आपके फोन को dynemic बनता है । इस फ़ोन का डिस्प्ले रेसोलुशन 1440*3168 पिक्सेल है। इसके और कुछ फीचर्स दिया है जैसे पिक्सेल्स डेंसिटी 500ppi ,screen प्रोटेक्शन , बेसेल लेस्स डिस्प्ले , टच स्क्रीन और 2500 यूनिट तक britness है ।
camera की बात करे तो इसमें रेअर कैमरा 50+50+50MP कमरे है जो वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा , अल्ट्रा वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा और पेरिस्कोप कैमरा दिया है । फ्रंट कैमरा 32MP फ़्लैश लाइट के साथ दिया है । बाकि इसका इमेज रेसोलुशन 8150*6150 पिक्सेल्स है। इसके कैमरा फीचर्स में डिजिटल ज़ूम , ऑटो फ़्लैश , फेस डिटेक्शन , टच तो फोकस , वीडियो रिकॉर्डिंग , HDR शूटिंग मोड्स और बहुत कुछ है ।
स्टोरेज छमता एंड कनेक्टिविटी ( Storage Capacity and conectivity ): इस फ़ोन का UFS4.0 स्टोरेज टाइप है। इस फ़ोन में हम डाटा को 256GB तक स्टोर कर सकते है । बाकि इसमें हम एक्स्ट्रा चिप स्लॉट नहीं दिया है ।
ye फ़ोन 5G को सपोर्ट करता है । इसमें आप नैनो सिम का इस्तेमाल कर सकते है । यह फ़ोन विफई , ब्लूथाथ , जीपीएस ,NFC ,USB कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है ।
बैटरी एंड फ़ोन विवरण ( Battery and specification ): इस फोन में आपको वायरलेस चार्जिंग है जो आपके फ़ोन को 51 मिनट्स में चार्ज करेगा और साथ ही क्विक चार्जिंग ऑप्शन भी है 30 मिनट्स में 100 परसेंट फ़ोन को चार्ज करता है । इस फ़ोन का चार्जर 100W का है । इसकी बैटरी 5000mAh का है जो लिपलीमेर से बना है ।
इस फ़ोन में आपको FM नहीं मिलने वाला है जबकी ऑडियो जैक , लाउडस्पीकर और ऑडियो फीचर्स जरूर मिलेगा । अब इसके सेंसर की बात करते है तो इसमें फिंगर प्रिंट आपको ऑनस्क्रीन मिलेगा साथ ही फिंगर टाइप ऑप्टिकल दिया है। इस फ़ोन का वेट 216mm,9.1mm थिकनेस , वाटरप्रूफ और डेजर्ट मून कलर दिया है ।
डिस्क्लेमर : कृपया ध्यान दें,प्राइस में कुछ अंतर हो सकता है,इसलिए नजदीकी रिटेलर से संपर्क करें।