Site icon techpuragayan

About us

Techpuragayan क्या है ?

यह एक हिंदी बलॉगिंग वेबसाइट है , जिसमे टेक्निकल विषयो पर जानकारी दी जाती है । techpuragayan में मोबाइल , लैपटॉप ,tablets , हेडफोन्स, इलेक्ट्रॉनिक्स और नई फ़ोन से सम्बंधित विषयों पर जानकारी लिखी जाती है । इन सभी विषयों पर रिसर्च करने के बाद ही जानकारी दी जाती है । हमारा ब्लॉग हिंदी में ही मोबाइल के फीचर्स , लैपटॉप , हैडफ़ोन ,टैब्स और इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण से सम्बंधित जानकारी मुहैया कराती है।

मैं कौन हूँ ?

मेरा नाम अभिजीत कुमार है और मैं बिहार के एक छोटे से गांव “पतिलार” जिला पश्चिमी चम्पारण का रहने वाला हूँ । मैंने अपनी पढाई इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स से की है । हमने अपनी जॉब 2017 में विंध्य टेलिलिन्क्स लिमिटेड से की थी। बाद में कोरोना की वजह से जॉब चली गयी और हमने कुछ नया करने की सोची और इंटरनेट पर सर्च शुरू किया। ब्लॉग के बारे में हमने सुना था लेकिन कैसे उसपर काम करते है इसका हमको कुछ खास आईडिया नहीं था।  कोरोना के दौरान ही इसपर काम करना शुरू किया ।

कैसे बना  ये मेरा ब्लॉग़र ?

सबसे पहले फ्री वाले ब्लॉग पर काम शुरू किया क्योकि मेरे पास वर्डप्रेस पर काम करने के लिए होस्टिंग के पैसे नहीं थे। हमने फ्री ब्लॉग पर पोस्ट कैसे लिखते है वो सब सीखा, उसके बाद कुछ पैसे इक्कठा करके होस्टिंग लिया और खुद से ही वेबसाइट बनाया । और इस techpuragayan.com वेबसाइट पर काम सुरु किया ।

Exit mobile version