iQOO Neo 7:यह फोन आपको बहुत ही जल्द मिलने वाला है । 5G के साथ 8GB रेम भी है इसमें । अगर हम इसके दाम की बात करे तो आपको मात्र 30890 रुपये में मिलने वाला है अब हम बात करने वाले है इसके फीचर्स क्या- क्या है ।
- ऑक्टाकोर प्रोसेसर
- 6.78 इंच डिस्प्ले
- फ़ास्ट चार्जिंग
- 5000mAh बैटरी
- 120 Hz रेफ्रेश रेट
- USB टाइप C पोर्ट
- 16MP फ्रंट कैमरा
- 128GB इंटरनल स्टोरेज
फोन का नाम : iQOO Neo 7
लॉन्चिंग डेट : 16 feb 2023
हम सब जानते है की भारत फोन का सबसे बड़ा बाजार है । यहाँ सस्ते से सस्ता और महंगा से महंगा फोन रखने वाले लोग है । अब हम एक एक करके जानते है इसके टेक्नोलॉजी के बारे में
फोन की ख़ास बात : इस फोन में बहुत सरे ऑप्शन आपको मिलने वाले है क्युकी आज का फोन मार्किट कॉम्पीशन का है । सभी कम्पनिया अपना प्रोडक्ट सेल करना चाहती है जिससे की वे अपने फोन में फीचर्स बदलते रहते है । वही कुछ फीचर इस फोन में भी ऐड किया गया है । कैमरा हो , स्टोरेज हो , रेम हो या और कुछ सब के सब ओर्गनइज है इस फोम में ।
डिस्प्ले और कैमरा : कैमरा में तो हमने आपको हेडिंग्स में ही बता दिया है की इसका फ्रंट कैमरा 16MP है , यदि आप वीडियो बनाने का साख रखते है तो ये बस आपके लिए है । अब इसके बैक कैमरा की बात करते है तो इसमें ट्रिपल एक्शन कैमरा सेटअप दिया है जो हर एंगल से फोटो खींचने के लिए आपको मजबूर करता है ।
डिस्प्ले इसमें 6.78 इंच है जिसका रेसोलुशन 1080*2400 पिक्सेल है और पिक्सेल डेंसिटी 388PPI है
बैटरी एंड फोन विवरण : हमने आपको बैटरी बता ही दिया है की इसमें 5000mAh और 120W का फ़ास्ट चार्जिंग सिस्टम दिया है । इसका बैटरी भी लिपोलीमेर फैमली से ही है जिसका बैकअप सबसे अच्छा है
विवरण की बात करे तो 8GB रेम , ऑक्टाकोर प्रोसेसर , हाई स्पीड और मेडिएटेक डेंसिटी है ।
स्टोरेज छमता और कनेक्टिविटी : इस फोन में 128GB स्टोरेज दिया है जिसको हम बढ़ा नहीं सकते । नेटवर्क कनेक्टिविटी में इसमें ब्लूटूथ , हॉटस्पॉट्स , 4G वोल्टी , 5G , wifi .
डिस्क्लेमर : इसके दाम में कुछ अंतर हो सकते है , कृपया नजदीकी रिटेलर से संपर्क करे ।