Site icon techpuragayan

iQOO Z9 टर्बो की शानदार फ़ोन आपको बहुत ही उचित दर पे मिल रहा है, जाने इसके फीचर्स और स्टोरेज !!

iQOO Z9 टर्बो: यह फ़ोन 25 सितम्बर तक मार्किट में आने वाला है । इस फ़ोन में कंपनी ने शानदार बैटरी बैकअप के साथ स्टोरेज 12 रेम के साथ मार्किट में लेन की तैयारी कर रहा है । अगर हम इसके प्राइस की बात करे तो आपको केवल 23430 तक में मिलने वाला है । अब दोस्तों आपको इसके पुरे फीचर्स की बात करते है ।

  1.  octacor प्रोसेसर 
  2. 12 रेम 
  3. 6.78 इंच डिस्प्ले 
  4. FHD+,AMOLED डिस्प्ले 
  5. 6000mAh बैटरी 
  6. 50MP कैमरा 
  7. USB टाइप C-port

फ़ोन का नाम :iQOO Z9 Turbo

प्राइस इन इंडिया :23430 रुपये ( अनुमानित )

लांच डेट : 25 सितम्बर 2024 

फ़ोन की खास बात : इसका ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड v14 दिया है और साथ ही आपको कस्टम UI- ओरिजिन OS है । रियर कैमरा 50MP ,battery 6000mAh है ।

डिस्प्ले और कैमरा : इस फ़ोन का स्क्रीन साइज 6.78 इंच है , जबकि इसमें रेसोलुशन 1260*2800px,HD , आस्पेक्ट रेश्यो 20:9,pixel डेंसिटी 453ppi , रिफ्रेश रेट 144HZ है । कैमरा में आपको ड्यूल सेट कैमरा है । इस फ़ोन से आप सेल्फी पॉइंट बना सकते है । फ्रंट कैमरा 16MP और रियर 50+8MP दिया है ।

स्टोरेज छमता और कनेक्टिविटी : इस फ़ोन का इंटरनल मेमोरी 256GB दिया है जिसमे आप अपना डाटा स्टोर कर सकते है । स्टोरेज टाइप UFS4.0 और OTG भी ऑप्शन दिया है ।

phone

आपको इसमें 5G सपोर्ट के साथ ड्यूल सिम का भी ऑप्शन है । इसमें आपको wifi  , ब्लूटूथ , जीपीएस,nfc और USB कनेक्टिविटी भी है ।

बैटरी एंड फ़ोन विवरण : इसमें आपको 6000mAh बैटरी के साथ 80W का चार्जर है जो फ़ास्ट चार्ज करता है । इसमें आपको FM-Radio , ऑडियो जैक, लाउडस्पीकर , फिंगरप्रिंट सेंसर , 12GB रेम आदि दिया है ।

डिस्क्लेमर : कृपया ध्यान दें,प्राइस में कुछ अंतर हो सकता है,इसलिए नजदीकी रिटेलर से संपर्क करें।

Exit mobile version