iQOO Z9 टर्बो: यह फ़ोन अपने नए फीचर्स के साथ आने वाला है । यह फ़ोन आपके बजट में आने वाला है । अभी हम जो भी इस फ़ोन के बारे में बताने वाले है यह न्यूज़ चीन बेस्ड है । यह फ़ोन एंड्राइड v14 को सपोर्ट करता है । अगर आपको बड़ा डिस्प्ले पसंद है तो यह फ़ोन आपके लिए ही है । इसमें 6000mAh बैटरी के साथ 12GB रेम और 16MP फ्रंट कैमरा भी मिलेगा । अब हम इसके फुल स्पेसिफिकेशन की बात करते है ।

- स्नैपड्रगन 8s 3G
- 12 रेम
- 6000mAh बैटरी
- फ़्लैश चार्जिंग
- 50+8MP रियर कैमरा
- 144Hz रिफ्रेश रेट
फ़ोन का नाम : iQOO Z9 टर्बो
प्राइस इन भारत : नॉट नोटिफ़िएड
लांचिंग डेट : नॉट क्लियर
फ़ोन की खास बात : यह फ़ोन ड्यूल सिम 5G के साथ सपोर्ट करेगा। इसमें आपको सप्लश्प्रूफ IP64 , फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा लेकिन इसमें FM रेडियो नहीं होगा ।
डिस्प्ले और कैमरा : इस फ़ोन का डिस्प्ले 17.22cm अमोलेड डिस्प्ले के साथ होगा और साथ ही फुल HD+ के साथ इसका रेसोलुशन दिया है ।iska आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 ,pixel डेंसिटी 453ppi ,peak ब्राइटनेस 4500nits ,touch स्क्रीन और 144 रिफ्रेश रेट के साथ कम्पलीट है ।
अगर हम इसके कैमरा की बात करे तो इसमें 50+8MP वाइड एंगल प्रीमेरी कैमरा, अल्ट्रा वाइड कैमरा के साथ रियर कैमरा दिया है जबकि 16MP के साथ फ्रंट कैमरा दिया है जो आपके फोटो को एक प्रोफेशनल लुक देता है । इसमें आपको शूटिंग मोड्स , फेस डिटैक्शन , ऑटो टच , वीडियो रिकॉर्डिंग और 8150*6150 पिक्सेल्स का इमेज रेसोलुशन मिलेगा ।
स्टोरेज छमता और कनेक्टिविटी : इस फ़ोन का स्टोरेज 256GB और रेम 12MP है । इसका स्टोरेज टाइप UFS4.0 और USB OTG भी है ।
अब हम इसके कनेक्टिविटी की बात करते है – इस फ़ोन में आपको विफई , USB कनेक्टिविटी , जीपीएस और मोबाइल हॉटस्पॉट है ।

बैटरी एंड फ़ोन विवरण : यह फ़ोन कम समय में तेज़ी से फ़ोन चार्ज करता है । 6000mAh बैटरी ,80W का फ़ास्ट चार्जर दिया है ।
इसमें आपको सेंसर ओन स्क्रीन मिलेगा और फिंगर प्रिंट सेंसर टाइप इसका ऑप्टिकल दिया है । इसमें मल्टीमीडिया भी दिया है ।
डिस्क्लेमर : कृपया ध्यान दें,प्राइस में कुछ अंतर हो सकता है,इसलिए नजदीकी रिटेलर से संपर्क करें।