OnePlus Buds 3: यह एयर बड्स थोड़ा आपके बजट से कुछ महंगा हो सकता है, लेकिन यह आपको साउंड क्वालिटी के मामले में बहुत ही अच्छा है। इसको 7 हॉर्स चार्जिंग करने पर 44 हॉर्स का बैकअप है। इसको आप अपने फ़ोन से ब्लूटूथ से कनेक्ट कर सकते है। यह बड्स आपको 5499 रुपये में मिल रहा है। इसको आप ऐमज़ॉन की साइट से खरीद सकते है।

- ही रेस साउंड क्वालिटी
- नॉइज़ कैंसलेशन
- 44 हॉर्स बैकअप
- 40gm वेट
- 10 मीटर रेंज
- 5.3 ब्लूटूथ वर्शन
- li-on बैटरी
- स्वीट प्रूफ

बड्स का नाम : OnePlus Buds 3
बड्स प्राइस : 5499 rupaye
सामान्य बातें : यह बड्स oneplus कंपनी का है जिसका मॉडल बड्स 3 है । इस कंपनी का कोई भी प्रोडक्ट अच्छा होता है यु कहे की इसका नाम काफी है । आपको इसके बॉक्स में एअरबुद्स , चार्जर , केबल , वारंटी कार्ड भी दिया है। इसमें आपको यूजर मैन्युअल ऑप्शन भी दिया है ।
डिज़ाइन: इसकी डिज़ाइन की बात करते है तो यह आपके एअर में फिट बैठता है और वायरलेस टाइप इसको बनाया गया है आपको इसमें मैन्युअल टाइप फ़ोन से कनेक्ट करने की जरुरत नहीं है आप ब्लूटूथ से कनेक्ट कर सकते है
परफॉरमेंस: इस बड्स की फ्रेक्वेंसी रेस्पोंस मैक्स 40000Hz और मिनिमम 10Hz है जो साउंड को क्लियर और स्वीट बनाता है । इसका सेंसिटिव डेसीबल 49dB/mw दिया है और दिनेमिक ड्राइवर परफॉरमेंस है ।

फिजिकल डिज़ाइन और फीचर्स : इसका एअरटिप्स साइज आपको मध्यम , लार्ज और स्माल में मिलेगा साथ ही इसका वेट 40GM है । इसका ड्राइवर साइज 10.4MM , कलर स्प्लेंडिड ब्लू, मैटेलिक ग्रे और डायमेंशन – एअरटिप्स – 31.68*2022*244MM, काररियंग केस -58.72*5072*25.81MM .
कनेक्टिविटी और माइक्रोफोन : इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दिया है जो 10METER तक फ़ोन के साथ पैरिंग बना सकता है और ऑटो पैरिंग ऑप्शन भी दिया है । इसमें माइक्रोफोन का भी ऑप्शन दिया है ।

बैटरी और कम्पेटिबिलिटी : इसमें बैटरी कैपेसिटी 520mAh जो li-on टाइप बैटरी का बना है । इसका प्ले बैकअप 48 हॉर्स है । उसब टाइप चार्जिंग ऑप्शन है, इसको हम फ़ोन ,laptop , tab से कनेक्ट कर सकते है ।
डिस्क्लेमर : कृपया ध्यान दें,प्राइस में कुछ अंतर हो सकता है। इसलिए अपने नजदीकी रिटेलर से संपर्क कर सकते हैं।