OnePlus Nord Buds 2 True Wireless: यह वायरलेस ईरफ़ोन भारत में उपलब्ध है। हम सब जानते है की इस कंपनी का फ़ोन कितना ही वैल्युएबल है। आप सब इसके प्रोडक्ट से वाकिब है तो क्वालिटी की बात ही अलग है। यह बड्स आपको क्रोमा और ऐमज़ॉन के साइट पर मिल रहा है। इसको आप 2799 रुपये में खरीद सकते है। 36 घंटे का बैटरी बैकअप और चार मिक के साथ है जो आपके ऑडियो और वौइस् क्वालिटी को शानदार बनाता है । अब हम दोस्तों इसके कुछ फीचर्स की बात करते है ।

- नॉइज़ कैंसलेशन
- 36 घंटा बैटरी बैकअप
- 46gm वेट
- स्वीट प्रूफ
- फोल्डेबल डिज़ाइन
- 10 मीटर रेंज
- 5.2 ब्लूटूथ वर्शन

बड्स नाम: OnePlus Nord Buds 2 True Wireless
बड्स प्राइस : 2799 रुपये
जनरल बात : इस बड्स का नाम वनपलास है जिसमे 1 साल की वारंटी और वारंटी कार्ड USB केबल टाइप C , एअरटिप्स , यूजर मैन्युअल का भी ऑप्शन दिया है।
डिज़ाइन : इसकी डिज़ाइन की बात करते है तो यह आपके एअर में फिट बैठता है और वायरलेस टाइप इसको बनाया गया है आपको इसमें मैन्युअल टाइप फ़ोन से कनेक्ट करने की जरुरत नहीं है आप ब्लूटूथ से कनेक्ट कर सकते है ।

परफॉरमेंस: इस बड्स की फ्रेक्वेंसी रेस्पोंस मैक्स 20000Hz और मिनिमम 20Hz है जो साउंड को क्लियर और स्वीट बनाता है । इसका सेंसिटिव डेसीबल 102dB/mw दिया है और दिनेमिक ड्राइवर परफॉरमेंस है ।
फिजिकल डिज़ाइन और फीचर्स : इसका एआरटीप साइज की बात करे तो ये हर साइज में दिया है जैसे स्माल साइज , मध्यम साइज और लार्ज साइज । वेट 46gm और फोल्डेबल डिज़ाइन , एअरटिप्स का डायमेंशन 27.76*20.72*2349mm और काररियिंग केस 67.9*35.5*28.68mm है। आपको यह ब्लैक स्लेटी और वाइट मार्बल में मिलेगा ।
फीचर्स में आपको नॉइज़ कैंसलेशन वौइस् कण्ट्रोल , कॉल कण्ट्रोल , म्यूजिक कण्ट्रोल , बड्स रेप्लासाब्ले होगा।

कनेक्टिविटी और माइक्रोफोन : इसको आप ब्लूटूथ के माध्यम से फ़ोन को कनेक्ट कर सकते है । इसका कनेक्टिंग रेंज 10 मीटर है जबकि ऑटोपाइरिंग ऑप्शन है । ब्लूटूथ 5.2 वर्शन का है जो किसी भी फ़ोन के साथ फ़ास्ट कनेक्ट करता है । मिक्रोफोन का भी ऑप्शन दिया है।
बैटरी और कम्पासिब्लिटी : इसका बैटरी 480mAh का है जो आपको 36 घंटे का बैटरी बैकअप देता है । चार्जिंग टाइप सी ऑप्शन है । इसको आप फ़ोन , लैपटॉप और पीसी से कनेक्ट कर सकते है ।

डिस्क्लेमर : कृपया ध्यान दें,प्राइस में कुछ अंतर हो सकता है। इसलिए अपने नजदीकी रिटेलर से संपर्क कर सकते हैं।
मोटिवेशनल वीडियो :