OnePlus Nord CE 3 5G: oneplus अपने ऑनलाइन इवेंट समर में बहुत सरे अपने प्रोडक्ट को लांच करने वाली है । बता दे की ये कंपनी ने OnePlus Nord 3 का अपडेटेड वर्शन है । इस फ़ोन को लेकर भारतीय मार्किट में बहुत ही हकचल है । यह फ़ोन आपको 1 अगस्त तक भारतीय बाजार में मिलने वाला है । केवल यह फ़ोन 26999 रुपये में मिलने वाला है । आइये अब हम आपको इसके कुछ फीचर्स के बारे में :-
- ऑक्टाकोर प्रोसेसर
- 8GB रेम
- सुपर VOOC चार्जर
- 5000mAh बैटरी
- 120 रिफ्रेश रेट
- 6.7 इंच charger
फ़ोन का नाम : OnePlus Nord CE 3 5G
लॉन्चिंग डेट: 1 August 2023
दाम इन भारत ( price in bharat ) : 26999 rupee
फोन की खास बात ( Key Specs): इस फ़ोन में कुछ नया अप्लीकेशन कंपनी वालो ने डाला है । हमने आपको पहले ही कुछ फीचर्स बताया है । इसका वर्क परफॉरमेंस शानदार होने वाला है । 8GB रेम ,5000mAh बैटरी और 6.7 इंच बैटरी और बहुत कुछ । अगर इसके बॉडी लुक की बात करते है यह फ़ोन बहुत स्लिम और शानदार दिखने वाला है। इस फ़ोन का वेट 184 ग्राम और मोटाई 8.2 mm है कलर की बात करे तो aqua surg में उपलब्ध होगा ।
डिस्प्ले और कैमरा (Camera and Display): इस फ़ोन में डिस्प्ले अमोलेड टाइप है जो की 6.7 इंच में दिया है जिसका पिक्सेल रेसोलुशन 1080*2412 पिक्सेल है । इसका कुछ और फीचर्स जैसे की आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 , पिक्सेल डेंसिटी 394ppi , टच स्क्रीन , बेसेल लेस्स डिस्प्ले , HDR+ दिया है । इस फोन का रियर कैमरा 50+8+2MP है जो प्राइमरी , अल्ट्रा वाइड डेप्थ और मैक्रो कैमरा है । आपके क्लिक को सुपर बनता है । कैमरा सेंसर cmos , iso कण्ट्रोल , ऑटोफोकस , फ़्लैश , इमेज रेसोलुशन 8150*6150 पिक्सेल , कन्टीन्यूस शूटिंग मोड्स और कैमरा फीचर्स – 20* डिजिटल ज़ूम , ऑटो फ़्लैश , फेस डिटेक्शन , टच तो फोकस और वीडियो रिकॉर्डिंग भी दिया है । इसके फ्रंट में 16MP कैमरा दिया है जो आपके सेल्फी को मस्त बनता है ।
स्टोरेज छमता और कनेक्टिविटी ( Storage capacity and conectivity ): इस फ़ोन का इंटरनल मेमोरी 128GB है जिसको 1TB तक बढ़ाया जा सकता है । इसका स्टोरेज टाइप UFS3.1 दिया है । कनेक्टिविटी की बात करे तो यह फ़ोन 5G , 4G वल्टी सपोर्ट करता है । इसके साथ ही विफई ,blutooth , हॉटस्पॉट , जीपीएस ,usb कनेक्टिविटी भी दिया है ।
बैटरी एंड फ़ोन विवरण ( Battery and specification ): इस फोन की बैटरी लिपोलीमेर से बना हुआ है जो की 5000mAh बैटरी है । इसका चार्जिंग सुपर वूक फ़ास्ट चार्जर है जो की 80W का है और पोर्ट टाइप C को सपोर्ट करता है । इसके साथ मल्टीमीडिया और फिंगर प्रिंट सेंसर भी दिया है ।
डिस्क्लेमर :कृपया ध्यान दें,प्राइस में कुछ अंतर हो सकता है,इसलिए नजदीकी रिटेलर से संपर्क करें।