OnePlus Nord CE4 Lite 5G : यह फ़ोन आपको 19999 रुपये में मिल रहा है । यह फ़ोन हल ही में 24 जून को लंच हुआ है। इसमें आपको 8GB रेम के साथ 218GB स्टोरेज मिल रहा है । यह अँड्रॉइविंड फ़ोन आपके लिए खास हो सकता है जो नए फीचर्स के साथ उपलब्ध है। अब हम आपको इसके विस्तृत जानकारी बताते है ।

- स्नेप ड्रैगन 695
- ऑक्टाकोर प्रोसेसर
- 6.67 इंच डिस्प्ले
- 8GB रेम
- 120HZ रिफ्रेश रेट
- 5500mAh बैटरी
- 16MP कैमरा
- सुपर वूक चार्जिंग

फ़ोन का नाम :OnePlus Nord CE4 Lite 5G
प्राइस इन भारत: 19999 रूपया
लांचिंग डेट: 27 जून 2024
फ़ोन की खास बात : यह फ़ोन 5G को सपोर्ट करता है और साथ ही नैनो ड्यूल सिम सपोर्ट करता है। इसका आर्टिटेक्टर 64bit , फेब्रिकेशन 6nm , वाटरप्रूफ , डस्टप्रूफ , बिल्ड मटेरियल – ब्लैक प्लास्टिक , कलर – मेगा ब्लू , सुपर सिल्वर , वेट – 191gm , थिकनेस – 8.1mm , विड्थ – 75.6mm , hight- 162.9mm .
डिस्प्ले एंड कैमरा : इस फ़ोन का डिस्प्ले अमोलेड टाइप है । इस फ़ोन का पिक्सेल डेंसिटी 395ppi है जो सबसे बेस्ट है। इस फ़ोन की डिस्प्ले क्वालिटी सबसे बेस्ट है । इसके हम कुछ फीचर्स की बात करते है । इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 , बेसेल लेस्स डिस्प्ले , टच स्क्रीन , पीक ब्राइटनेस 2100nits दिया है।

इसका कैमरा ड्यूल मोड है । इसमें आपको रियर में 50+2MP कैमरा दिया है जो आपको फोटो को आकर्षित बनता है। जबकि फ्रंट कैमरा 16MP है जो सेल्फीज़ के लिए बेस्ट है। इसमें आपको ऑटोफोकस , फ़्लैश , कन्टीन्यूस शूटिंग मोड , इमेज रेसोलुशन 8150*6150 पिक्सेल्स ,video रिकॉर्डिंग और कैमरा फीचर्स दिया है जैसे – 10* डिजिटल ज़ूम , ऑटोफ्लश , फेस डिटेक्शन , टच तो फोकस ।
स्टोरेज छमता और कनेक्टिविटी : हमने आपको पहले ही बताये है की इसमें आप 128GB तक डाटा स्टोर कर सकते है और साथ ही 2TB तक बढ़ा सकते है । स्टोरेज टाइप UFS2.2 है।
इसके कनेक्टिविटी में आपको विफई , ब्लूटूथ , जीपीएस , USB कनेक्टिविटी , वोल्टी और 5G सपोर्ट मिलेगा।
बैटरी एंड फ़ोन विवरण: 5500mAh बैटरी के साथ 80W का चार्जर भी है जो 52 मिनट्स में फ़ोन को 100% चार्ज करता है।
साथ में ऑडियो फीचर्स और सेंसर भी दिया है जो इस फ़ोन के ऑन स्क्रीन सेंसर ऑप्टिकल दिया है ।

डिस्क्लेमर : कृपया ध्यान दें,प्राइस में कुछ अंतर हो सकता है,इसलिए नजदीकी रिटेलर से संपर्क करें।