OPPO K11x: यह ओप्पो फोन का अपकमिंग फोन है जो एक नई लुक के साथ बहुत जल्द ही आने वाला है। यह फ़ोन आपको अक्टूबर तक मिलने वाला है । यह फोन आपको सस्ते दाम में मिलने वाला है। भारतीय बाजार में 17590 रुपये में मिलने वाला है। यह 5G सपोर्टेड फ़ोन है। अब हम आपको इसके कुछ फीचर्स के बारे में बताते है ।
- एंड्राइड v13
- ऑक्टाकोर प्रोसेसर
- 8GB रेम
- 120Hz रिफ्रेश रेट
- 6.72 इंच डिस्प्ले
- 5000mAh बैटरी
- 108MP कैमरा
- 16MP फ्रंट कैमरा
फ़ोन का नाम : OPPO K11x
प्राइस इन भारत: 17590 रुपये
लॉन्चिंग डेट: 26 अक्टूबर 2023
फ़ोन की खास बात : यह फ़ोन ओप्पो का लेटेस्ट वर्शन है । इसमें आपको फीचर्स के साथ ही स्लिम और बेहतर लुक वाला फ़ोन होगा । गरिल्ला ग्लास , वोल्टी सपोर्ट और फिंगरप्रिंट सेंसर भी उपलब्ध है।
डिस्प्ले और कैमरा : इस फोन का डिस्प्ले टाइप आईपीएस एलसीडी होगा और स्क्रीन साइज 6.72 इंच दिया है , जबकि डिस्प्ले रेसोलुशन 1080*2400 पिक्सेल्स दिया है । इसमें आपको आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 , बेसेल लेस्स डिस्प्ले , टच स्क्रीन और रिफ्रेश रेट भी है । अगर हम कैमरा की बात करे तो सायद इसमें 108MP वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा और 2MP डेप्थ कैमरा दिया है जो एके वीडियो और फोटो के लिए शानदार ऑप्शन होगा। इसमें वीडियो रिकॉर्डिंग, ऑटोफोकस ,image रेसोलुशन 12000*9000 पिक्सेल्स ,contineous शूटिंग मोड्स और कैमरा फीचर्स जैसे 6*digital ज़ूम , ऑटोफ्लश , टच तो फोकस और फेस डिटेक्शन दिया है ।
स्टोरेज छमता और कनेक्टिविटी : इस फोन में स्टोरेज टाइप UFS2.2 दिया है जबकि USB OTG है । इसमें हम 128GB तक डाटा स्टोर कर सकते है अगर ज्यादा डाटा स्टोर करने की जरुरत है तो इसमें 1TB तक कार्ड इस्तेमाल कर सकते है । यह फोन 5,4,3,2G सपोर्ट करता है । इसमें आपको ब्लूटूथ , विफई , जीपीएस , मास्स स्टोरेज और मोबाइल हॉटस्पॉट्स की सुविधा मिलेगी ।
बैटरी एंड फ़ोन विवरण : आपको लिपोलीमेर की 5000mAh की बैटरी मिलेगी साथ ही यह आपको फ़ोन को 80% 33 मिनट्स में चार्ज करेगी । इसमें 67W का फ़ास्ट चार्जर मिलता है । इस फ़ोन का वेट 195gm का है और विड्थ 76mm . अगर हम इसके कलर की बात करे तो आपको पर्ल और जेड ब्लैक में मिलेगा ।
सेंसर और मल्टीमीडिया: इस फोन में सेंसर फ़ोन के साइड में दिया है जबकि ऑडियो जैक 3.5mm , लाउडस्पीकर दिया है ।
डिस्क्लेमर :कृपया ध्यान दें,प्राइस में कुछ अंतर हो सकता है,इसलिए नजदीकी रिटेलर से संपर्क करें।