realme GT Neo 5 SE: यह फ़ोन इस कंपनी का लेटेस्ट मॉडिफाई फ़ोन है जिसमे ट्रिपल सेटअप कैमरा है । जिसमे प्राइमरी कैमरा 64MP की है । 5500mAh बैटरी , 8GB रेम ,octacore प्रोसेसर और फ़्लैश लाइट भी दिया है। यह फ़ोन आपको ज्यादा फीचर्स के साथ कम दाम में मिलने वाला है। कंपनी यह फ़ोन 27 अगस्त को भारतीय बाजार में लेन वाला है। अब दोस्तों हम बात करते है इसके और फीचर्स के बारे में ।
- ऑक्टाकोर प्रोसेसर
- 8GB रेम
- 5500mAh बैटरी
- फ़्लैश लाइट
- 6.74 इंच डिस्प्ले
- 100W का फ़ास्ट चार्जिंग
फोन का नाम : realme GT Neo 5 SE
प्राइस इन इंडिया : 23990 रुपये ( अनुमानित)
लॉन्चिंग डेट : 27 अगस्त 2023 ( अनुमानित )
फ़ोन की खास बात ( Key Spces ): हम आपको पहले ही बता दिए है की यह फ़ोन रीयलमी का लेटेस्ट फ़ोन है । इसकी परफॉरमेंस भी एक शानदार हो सकता है । इस फ़ोन का कूलिंग डिस्प्ले लुक और शानदार फीचर्स इस फ़ोन को भी अट्रैक्टिव बनाता है । कैमरा फीचर्स भी मस्त है जिसमे सेल्फी का भी ऑप्शन है । यह फ़ोन बेस्ट रेसोलुशन के साथ फोटे की क्वालिटी बेहतर देता है ।
डिस्प्ले एंड कैमरा( Display and Camera): इसके डिस्प्ले की बात करे तो आपको बताया है की इसका डिस्प्ले 7TH जनरेशन का दिया है जो इस फ़ोन का परफॉरमेंस फ़ास्ट करने वाला है । इसका डिस्प्ले टाइप अमोलेड के साथ 6.74 इंच का है जिसका रेसोलुशन 1240*2772 पिक्सेल दिया है । इसके साथ ही इसमें और फीचर्स जैसे की पिक्सेल डेंसिटी 451PPI , आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 , ब्राइटनेस 1400 यूनिट , बेसेल लेस्स डिस्प्ले , बेहतर टच स्क्रीन और 144Hz रिफ्रेश रेट भी दिया है।
अब हम कैमरा की बात कर लेते है । इसमें आपको ट्रिपल सेटअप कैमरा मिलेगा जो आपको प्राइमरी कैमरा , वाइड एंगल डेप्थ कैमरा , मैक्रो कैमरा के साथ 64+8+2MP रियर कैमरा होगा। इसमें आपको बेहतर इमेज रेसोलुशन 9000*7000 पिक्सेल , ISO कण्ट्रोल , कन्टीन्यूस शूटिंग मोड , डिजिटल ज़ूम , ऑटो फोकस , फेस डिटेक्शन , HDR मोड्स और वीडियो रिकॉर्डिंग मिलेगा जबकि फ्रंट कैमरा 16MP का होगा ।
स्टोरेज छमता और कनेक्टिविटी ( Storage and Conectivity ): आज के टाइम में स्टोरेज कैपेसिटी न हो तो फ़ोन चलाने में मजा ही नहीं है । इस फ़ोन में 256GB इंटरनल स्टोरेज है जो बेस्ट क्लास का है । इसमें USB OTG और स्टोरेज टाइप UFS3.1 दिया है । यह फ़ोन 5G सपोर्ट के साथ 4G वोल्टी सपोर्ट भी करते है । आप नैनो सिम का इस्तेमाल कर सकते है। इसमें आपको विफई , GPRS , ब्लूटूथ , जीपीएस , हॉटस्पॉट , मास्स कनेक्टिविटी और बहुत कुछ है ।
बैटरी और फ़ोन विवरण ( Battery and Phone Specification ): लिपोलीमेर के साथ आपको 5500mAh बैटरी और 100W का फ़ास्ट चार्जर है जो कम समय में फ़ोन को चार्ज करता है। फ़ोन विवरण में हमने आपको बहुत कुछ इस फ़ोन के बारे में बता दिया है , फिर इस फ़ोन की जितने फीचर्स की बखान करे वो कम ही है । इस फ़ोन का वज़न 193.1gm , थिकनेस 8.9mm, hight 163.9mm और कलर पोलर ब्लैक है ।
सेंसर और मल्टीमीडिया(Sensor aur Multimedia): इस फ़ोन में सेंसर ऑप्टिकल टाइप फिंगरप्रिंट सेंसर है जो फ़ोन में ऑन स्क्रीन है, जबकि मल्टीमीडिया में लाउडस्पीकर , ऑडियो जैक और ऑडियो फीचर्स में डॉल्बी आटोमस दिया है।
डिस्क्लेमर : कृपया ध्यान दें,प्राइस में कुछ अंतर हो सकता है,इसलिए नजदीकी रिटेलर से संपर्क करें।