Realme 11: यह फोन realme का स्मार्ट फ़ोन है । इसमें आपको 5000mAh बटेरी , 8GB रेम और 5G सपोर्ट मिलेगा । यह फ़ोन आपको 19990 रुपये में मिलने वाला है । यह फ़ोन भारत में 20 सितम्बर 2023 में उपलब्ध होगा । हम सब जानते है की इस फ़ोन का बैटरी बैकअप शानदार होता है । इस फ़ोन में कंपनी ने कुछ नया फीचर्स लांच किया हुआ है । आइये अब हम इसके और फीचर्स को जानते है
- ऑक्टाकोर प्रोसेसर 2.2GHz
- 5000mAh बैटरी
- 8GB रेम
- 90Hz रिफ्रेश रेट
- 6.43 इंच डिस्प्ले
- फ़ास्ट चार्जिंग
- 64+2MP ड्यूल कैमरा
- 8MP फ्रंट कैमरा
- USB टाइप C पोर्ट
फोन का नाम : Realme 11
भारत में लांच की तारीख : 20 सितम्बर 2023
प्राइस इन भारत : 19990 रुपये
फोन की खास बात : इस फोन में 8GB रेम ,5000mAh बैटरी और बहुत कुछ दिया है । प्रोसेसर मेडिअटेच डेंसिटी और ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड v13 दिया है । इस फ़ोन की परफॉरमेंस तब ही बता पाएंगे जब यह फोन कस्टमर के चलाने के बाद ही पता चलेगा ।
डिस्प्ले एंड कैमरा : इस फोन का डिस्प्ले 6.43 इंच है जिसका रेसोलुशन 1080*2400 पिक्सेल है । सुपर अमोलेड इसका डिस्प्ले टाइप है । इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 , पिक्सेल डेंसिटी 409ppi , ब्रिटनेस 100 यूनिट्स ,touch screen , besel les डिस्प्ले और रिफ्रेश रेट 90Hz दिया है ।
इस फ़ोन का कैमरा भी ठीक है क्योकि इसमें 64+2MP रियर कैमरा है जो प्राइमरी और डेप्थ कैमरा है यानि ड्यूल कैमरा सेटअप । इस कैमरा का सेंसर OBV64B है । कैमरा का इमेज रेसोलुशन 9000*7000 पिक्सेल , सेटिंग ISO कण्ट्रोल , कोटीनेउस शूटिंग मोड , HDR ,auto फ़्लैश , फेस डिटेक्शन , टच तो फोकस , डिजिटल ज़ूम और वीडियो रिकॉर्डिंग 1920*1080@30fps है ।
बैटरी एंड फोन विवरण : li-polymer बैटरी के साथ 5000mAh बैटरी की बैटरी है जो बहुत कम समय में फ़ास्ट चार्ज होता है । इसका चार्जर 44W का है और चार्जर टाइप C पोर्ट है । फ़ोन विवरण में हमने आपको बहुत कुछ बता दिया है । फिर भी इसका चिपसेट मेडिअटेच डेंसिटी 6020 ,artitecture 64 बिट , फेब्रिकेशन 7nm , रेम टाइप LPDDR4X ,graphics mali-G57MC2 दिया है । इस फ़ोन का सेंसर फिंगर प्रिंट सेंसर है जो ऑनस्क्रीन दिया है । लाउडस्पीकर और ऑडियो जैक भी है ।
स्टोरेज छमता एंड कनेक्टविटी : इस फोन का इंटरनल मेमोरी 128gb दिया है और हैब 1TB तक बढ़ सकते है । इसका स्टोरेज टाइप UFS2.2 है । अब हम बात करते है इसके कनेक्टिविटी की जिसमे 5G सपोर्ट के साथ विफई , ब्लूटूथ , हॉटस्पॉट , 4G वोल्टी ,A-GPS , dual नैनो सिम और बहुत सारा USB कनेक्टिविटी है ।
डिस्क्लेमर : इसके दाम में कुछ अंतर हो सकते है इसलिए कृपया अपने नजदीकी रिटेलर से संपर्क करे ।