Xiaomi Redmi A1: आज हम आपसे रेडमी की सबसे सस्ते फोन की बात करेंगे । यह फोन आपको 5999 में मिल रहा है । आपको ये भी बता दे की यह फोन 5G नहीं है साथ ही फिंगर प्रिंट भी इस फोन में नहीं है । यह फोन आम लोगो के लिए है जिनकी मंथली इनकम 7-8 हजार महीने के है । इसमें 2GB रेम और 5000mAh बैटरी भी दिया हुआ है । अब हम इस फोन को डिटेल्स में जानने की कोशिस करते है ।
- क्वाडकोर 2GHz
- 6.52 इंच डिस्प्ले
- 2GB रेम
- मेडिएटेक हेलियो A22
- माइक्रो USB पोर्ट
- ड्यूल फ़्लैश LED
फोन का नाम : रेडमी A1
प्राइस इन इंडिया : 5999 रुपये
फोन की खास बात : यह सबसे सस्ता स्मार्ट फोन है और इतने सरे फीचर्स दिया है इतने कम दामों में नहीं मिलने वाला है । 5000mAh बैटरी , 2GB रेम वोल्टी 4G आदि ।
डिस्प्ले और कैमरा : इसमें ड्यूल सेटअप कैमरा है 8MP और 5MP साइड और फ्रंट । यह फोन आपको ब्लू , ब्लैक और ग्रीन में उपलब्ध है । इसमें आईपीएस एलसीडी का 6.52 इंच डिस्प्ले और 720*1600 पिक्सेल स्क्रीन रेसोलुशन है ।
स्टोरेज छमता और कनेक्टिविटी : इस फोन में आपको 32GB स्टोरेज और 512GB तक इसको आप बढ़ा सकते है । वोल्टी 4G सपोर्ट के साथ-साथ wifi , हॉटस्पॉट , ब्लूटूथ और टाइप C और जीपीएस दिया है ।
बैटरी एंड फोन विवरण : बैटरी के बारे में हमने पहले ही बता दिया है की इसमें 5000mAh ली पॉलीमर बैटरी है जो फिक्स्ड है । कोर्टेक्स ऑक्टाकोर प्रोसेसर और 2GB रेम है
डिस्क्लेमर : इस फोन को आप किसी भी नजदीकी दुकान से ले सकते है साथ ही इसके दाम में अंतर हो सकता है ।