realme 11 Pro plus : आज हम realme फोन की बात करेंगे , क्या खास फीचर्स के साथ ये कंपनी इस फोन को ला रही है । 5G के साथ मात्र आपको ये फोन 24890 रुपये में मिल सकता है । एंड्रॉइड v13 के साथ मार्किट में ला रही है । ये फोन कब आरही है ,अब हम पुरे डिटेल्स में बात करते है ।
- मीडिया टेक डेंसिटी
- 12GB रेम
- ऑक्टाकोर प्रोसेसर
- 120Hz रिफ्रेश रेट
- 6.7 इंच डिस्प्ले
- 200+8+2MP साइड कैमरा
- 32MP फ्रंट कैमरा
- लेड फ़्लैश
- 5000mAh बैटरी
- फ़्लैश चार्जिंग
- USB टाइप C पोर्ट
फोन का नाम : realme 11 प्रो +
प्राइस इन इंडिया : 24890 रुपये
लांचिंग डेट : 15 जून ( अनुमानित )
फ़ोन की खास बात: आपको बता दे की अगर आप एक बेहतर कैमरा के साथ एक नई लुक का स्मार्ट फ़ोन लेना चाहते है तो इस फ़ोन का कोई दूसरा विकल्प नहीं है । इसमें आपको लम्बे समय तक चलने वाला बैटरी और इंटरनल स्टोरगर दे रखा है .
डिस्प्ले और कैमरा : ऊपर में हमने कुछ बेसिक जानकारी दिया है इस फ़ोन की । अब हम इस्लो डिटेल्स में जानते है । डिस्प्ले 6.7 इंच के साथ दिया है जिसका रेसोलुशन 1080*2412 पिक्सेल और पिक्सेल डेंसिटी 394ppi है , जो इस फोन की वर्क स्टाइल को शानदार और खूबसूरत बनता है । पंच होल के साथ टच स्क्रीन भी दिया है ।
जबकि कैमरा की बात करते है तो इसमें 200MP प्राइमरी लेंस कैमरा , 8MP और 2MP माइक्रो कैमरा के साथ ट्रिपल सेट अप सिस्टम है जो इसका बैक कैमरा है । इस कैमरा में फ़्लैश , ISO कण्ट्रोल , डिजिटल ज़ूम , टच तो फोकस है । सेल्फीज़ फोटो लेने के लिए इसमें 32MP फ्रंट कैमरा है ।
स्टोरेज छमता और कनेक्टिविटी : स्टोरेज की बात करते है तो इसमें 256GB इंटरनल स्टोरेज दिया है और इसको एक्सटेंड किया जा सकता है । आप इस स्मार्टफोन के साथ 5G और 4G वल्टी का अनुभव कर सकते है । बाकि आपको ब्लूटूथ v5.1 , विफई , हॉटस्पॉट , A-GPS , टाइप c पोर्ट ।
बैटरी एंड फ़ोन विवरण : इस फोन में 5000mAh li-polymer बैटरी दिया है जो 100W फ़्लैश चार्जर से चार्ज होता है । इसमें 12GB रेम है जो आपके फ़ोन के इंटरनल परफॉरमेंस को बेहतर बनता है । ऑक्टाकोर प्रोसेसर और मीडिया टेक डेंसिटी 7050 चिपसेट डेंसिटी दिया है ।
डिस्क्लेमर : कृपया ध्यान दें,प्राइस में कुछ अंतर हो सकता है,इसलिए नजदीकी रिटेलर से संपर्क करें।